रायपुर। आचार संहिता लगते ही प्रदेश में चेकिंग और धर-पकड़ अभियान शुरु हो गया है. मंगलवार को टाटीबंध चौक में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास पुलिस ने सवा दो लाख रुपये की रकम जब्त की है. पूछताछ के बाद उसे आमानाका थाना लाया गया है.

मामला मंगलवार का है चुनाव में निगरानी के लिए बनाए गए स्टेटिक दल टाटीबंध चौक के पास रिंग रोड में गाड़ियों की चेकिंग कर रहा था. इस दौरान हीरो होंडा स्पलेंडर से जा रहे व्यवसायी अरुण चौरसिया की तलाशी ली गई तो उनके पास से सवा दो लाख रुपये की रकम बरामद हुई.

स्टेटिक दल में मौजूद कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ने उनसे रकम के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बैंक में पैसा जमा करने ले जा रहा था. हालांकि उससे पैसे से संबंधित वैध दस्तावेजों की मांग की गई और पैसे का स्रोत पूछा गया तो उसने कोई भी जवाब नहीं दिया और न ही कोई दस्तावेज ही मुहैया करा पाया. बताया जा रहा है कि व्यवसायी खमतराई में स्थित किसी फर्म का संचालक है.

जिसके बाद उसके पास से मिली सवा दो लाख रुपये की रकम को जब्त कर लिया गया है और इसकी सूचना चुनाव आयोग को दे दी गई है.