रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अमित शाह आज एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. इस दौरान वे प्रदेश में तीन स्थानों पर जाएंगे. सबसे पहले वे पवित्र सिहावा पर्वत पहुँचेंगे और फिर कांकेर के नरहपुर में आयोजित विकास यात्रा में शामिल होंगे. लेकिन नरहरपुर में अमित शाह आदिवासियों के साथ भोजन भी करेंगे. जाहिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अगर आदिवासियों के साथ भोजन करेंगे तो सिसायत होगी. लिहाजा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अमित शाह के दौरे और आदिवासियों के साथ भोजन करने पर सियासत कर रही कांग्रेस को जवाब दे दिया है.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उन इलाके में जा रहें तो वहां के लोगों का वो सम्मान करना चाह रहे हैं. इस तरह की बैठकी, बातचीत और साथ में भोजन करना वहां के लोगों का सम्मान करना है. यह पूरी तरह से राजनीति से परे काम है और यह राष्ट्रीय अध्यक्ष का अपना व्यक्तिगत स्वभाव है. उन्हें आदिवासी, अनुसूचित जाति वर्ग, पिछड़ों के साथ बैठना, उनके साथ भोजना करना बेहतर लगता है. इससे भाजपा के मुखिया उनके बीच खुद को और करीब पाते हैं. इसमें किसी तरह का न तो कोई सियासत है और न ही स्वार्थ.