सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अमेठी निवासी विनोद की बेरहमी से हुई हत्या क़े मामले मे उसकी पत्नि राम रति व प्रेमी सोनू नट को अरेस्ट करके जेल भेजा गया है। मृतक विनोद बनवासी की पत्नी रामरति और सोनू नट का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया।

शराब पिलाई फिर कर दिया मर्डर

पुलिस ने बताया कि 16 सितंबर को सोनू ने विनोद को बुलाया। पहले उसे जमकर शराब पिलाई उसके बाद सुलतानपुर के धमौर थाना के जैतापुर नहर के पास ले गया। जहाँ सोनू नट ने पहले विनोद पर ईंट से हमला किया। जब उसकी मौत नहीं हुई, तो चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी।

READ MORE: प्यार, साजिश और खूनी खेल! प्रेम-प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, जानिए खूनी वारदात की खौफनाक कहानी

आरोपी यही नहीं रूक और उन्होंने इसके बाद उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। पुलिस को जांच के दौरान विनोद बनवासी की पत्नी पर शक हुआ।विनोद की पत्नी रामरति की कॉल डिटेल्स से पता लगा कि सोनू नट के नंबर पर उसकी लगातार बात हो रही थी। इसी आधार पर पता चला की राम रति ने ही अपने पति की हत्या का प्लान बनाया था।