वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 12 लाख से कुछ कम है। लेकिन जब आप इस ख़बर को पढ़ रहे होंगे तो हो सकता है कि 1200000 से ज़्यादा लोगों को कोरोना संक्रमित कर चुका हो। कोरोना की स्पीड अब इंटरनेट की स्पीड से भी ज़्यादा हो चुकी है। हर रोज़ कोरोना का लाइलाज वायरस 1 लाख से ज़्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 62 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है। राहत की बात है कि कोरोना से अब तक 2 लाख 41 हज़ार लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोना अब रोज़ाना करीब एक लाख लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। कोरोना से रोज़ाना मरने वालों की संख्या 5 हजार से बढ़कर 7 हज़ार हो गई है।

कोरोना की सबसे बुरी मार अमेरिका पर पड़ रही है। कोरोना के मरीज़ आखिर 24 घंटों में 16 हज़ार बढ़ चुके हैं। जबकि इसी दौरान 492 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यहां अब तक करीब 2 लाख 93 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

इसके बाद स्पेन में करीब 1 लाख 24 हज़ार 736 और इटली में 1 लाख 24 हज़ार 634 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जर्मनी में कोरोना से संक्रमित लोग 92हज़ार 150 हैं। ये चारों देश कोरोना से संक्रमण के मामले में चीन से आगे निकल चुके हैं। चीन में कोरोना से संक्रमित लोगों की सँख्या 81 हज़ार 639 है।

कोरोना ने सबसे ज़्यादा जिंदगियां इटली और स्पेन में निगली हैं। इटली में अब तक करीब 15 हजार 352 लोग कोरोना से मर चुके हैं। जबकि स्पेन में मरने वालों की संख्या 11 हज़ार 744 है। अमेरिका में कोरोना 7 हज़ार 896 जिंदगियां निगल चुका है। चीन में अब मौत का आंकड़ा 3326 हो चुका है। इन सभी देशों में जर्मनी ने संक्रमण फैलने के बाद भी मौतों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 1330 ही है। जो संक्रमण के अनुपात में पूरी दुनिया मे सबसे बेहतर है। बीते 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या सबसे ज़्यादा 708 है।