स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसकी भारत में तूती बोलती है, देश के गली मोहल्ले में क्रिकेट का क्रेज देखने को मिल सकता है, भारत में क्रिकेट का बोलबाला है, कुछ इसी तरह पाकिस्तान में भी क्रिकेट का खासा क्रेज है, और वहां के खिलाड़ी भी खासा चर्चा में रहते हैं, पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी जैसे क्रिकेटर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, क्रिकेट के मैदान में रहते थे तब भी और क्रिकेट के मैदान से बाहर भी।
एक बार फिर से शाहिद आफरीदी इन दिनों चर्चा में हैं और उनके साथ ही भारत के एक पूर्व क्रिकेटर भी सुर्खियों में आ चुके हैं। शाहिद आफरीदी अपने ऑलराउंडर खेल के लिए जाने जाते हैं, आफरीदी के खेलने का स्टाइल ही ऐसा था कि बल्लेबाजी के दौरान वो लंबे-लंबे सिक्सर लगाते थे, हलांकि आफरीदी अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन जब खेलते थे और अगर उनका बल्ला चल गया तो आफरीदी के बल्ले से लंबे-लंबे सिक्सर देखने को मिलते थे, और इसीलिए उन्हें बूम-बूम आफरीदी के नाम से जाना जाता था। और अब खुद आफरीदी ने बताया कि उन्हें बूम-बूम आफरीदी का नाम किसने दिया।
शाहिद आफरीदी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि सबसे पहले उन्हें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने कमेंटरी करते हुए सबसे पहले उन्हें बूम-बूम आफरीदी कहा था। रवि शास्त्री अब टीम इंडिया के कोच हैं। बता दें कि शाहिद आफरीदी ने अपने इंटरनेशनल वनडे करियर में 351 सिक्सर लगाए हैं, तो वहीं 99 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 73 सिक्सर लगाए हैं।