संतोष गुप्ता,जशपुर. जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कराने आज सुबह से ही मतदान दलों की रवानगी शुरू हो गई. दोपहर 2 बजे तक मतदान दलों के केन्द्र पर पहुंचने की ओके रिपोर्ट भी मिलना शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव के लिए जशपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को सामग्री का वितरण एवं रवानगी दोपहर लगभग 12 बजे लगभग पूरी हो चुकी है. इस विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों के लिए बालक हायरसेकेण्डरी स्कूल जशपुर को वितरण केन्द्र बनाया गया है. इसी तरह कुनकुरी के बालक हायर सेकेण्डरी एवं पत्थलगांव के महाविद्यालय स्थित वितरण केन्द्र से मतदान दलों को मतदान सामग्री देकर सुरक्षा के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया.

कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सुबह बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल जशपुर सामग्री वितरण केन्द्र पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण का जायजा लिया. इस दौरान मतदान दल अधिकारियों से भी मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए मतदान की प्रक्रिया को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के बात कही.

लोकसभा निर्वाचन संसदीय क्षेत्र रायगढ़ क्रमांक-2 के अंतर्गत शामिल जशपुर जिले के कुल 632246 मतदाता 23 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और संध्या 5 बजे तक चलेगा. जशपुर जिले के 632246 मतदाताओं में से 313782 पुरूष तथा 318464 महिला मतदाता हैं. लोकसभा चुनाव के लिए जिले में कुल 854 बूथ स्थापित किए गए है. जिसमें 15 महिला संगवारी बूथ एवं तीन दिव्यांग बूथ है. जिले के जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 महिला संगवारी बूथ बनाए गए है. महिला संगवारी बूथ में पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2 एवं 3 का दायित्व महिला अधिकारी संभालेगी. इसी तरह दिव्यांग बूथ का दायित्व दिव्यांग अधिकारी कर्मचारी के जिम्मे होगी.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में शान्तिपूर्ण एवं निर्विघ्न मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है. मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाने के साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. जिले के 854 मतदान केन्द्रों में से जिले में 170 मतदान केन्द्रों की गतिविधियों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी. इन मतदान केन्द्रों की प्रत्येक गतिविधियों की मॉनिटरिंग सीधे निर्वाचन आयोग एवं जिला स्तर से की जाएगी. क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर मतदान की गतिविधियों की निगाह रखने के लिए माईक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए है.

कलेक्टर ने बताया कि जशपुर विधानसभा क्षेत्र कुल 309, कुनकुरी में 271 तथा पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 274 मतदान केन्द्र हैं. जशपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद कुल मतदाताओं की संख्या 222098 है. जिसमें से 111268 पुरूष तथा 110880 महिला मतदाता हैं. इसी प्रकार कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 195026 है. जिसमें से 96634 पुरूष एवं 98392 महिला मतदाता है. जिले के पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 215122 जिसमें 105880 पुरूष एवं 109242 महिला मतदाता हैं.