घरघोड़ा। शिक्षक दिवस के अवसर पर उप राष्ट्रपति वैंकया नायडू के हाथों घरघोड़ा की बेटी एवं शिक्षिका श्रीमती सुभाषिनी पटनायक को सम्मानित किया गया.

पटनायक ने बताया कि मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाए। नैतिक मूल्यों की दीक्षा दे कर इंसान और श्रेष्ठ नागरिक बनाया जाए, इसी कोशिश में मैं निरंतर लगी हूँ । उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए स्कूल साधना की तपस्थली है। अध्यापन कार्य तपश्चर्या है। हर शिक्षक को चाहिए कि वह विद्यार्थियों को वात्सल्यजनित स्नेह देते हुए ईमानदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करे।

राष्ट्रपति सम्मान मिलने पर उन्होंने कहा कि ईमानदारी पूर्वक किए गए प्रयास के बदौलत मिली कामयाबी से वे बहुत खुश हैं। 1982 से शिक्षिका के रूप में कार्यरत श्रीमती पटनायक वर्तमान में घरघोड़ा के अ जा जा हरिजन मोहल्ला माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ हैं.