चंडीगढ़। बॉर्डर रेंज में पंजाब पुलिस की एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने सीमा सुरक्षा बल के साथ सांझे आप्रेशन में 100 करोड़ की 19.980 किलो हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सप्लाई चेन संभालने वाला मुख्य ऑप्रेटिव भी शामिल है। यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिबजीत सिंह उर्फ साहिब और राजविंदर सिंह उर्फ गोलू (दोनों निवासी ओल्ड नारायणगढ़, अमृतसर), आशु शर्मा उर्फ आशु (निवासी छेहर्टा, अमृतसर) तथा 17 वर्षीय एक किशोर (निवासी अमृतसर) के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने हैरोइन के साथ उनकी ब्रेजा कार और 2 मोटर साइकिलें भी जब्त की हैं.
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी पाकिस्तान आधारित हैंडलरों से जुड़े हुए थे और क्षेत्र में नशे की खेपों की आपूर्ति और वितरण कर रहे थे। सीमा पार हैंडलरों की पहचान करने, सप्लाई रूट का पता लगाने और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच जारी है।

ऑप्रेशन के विवरण सांझा करते हुए एएनटीएफ (बॉर्डर रेंज) के पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के खुलासे के आधार पर पुलिस थाना भिंडी सैदा, जिला अमृतसर के अधीन बी ओ. पी घोग्गा क्षेत्र में संयुक्त सर्च ऑप्रेशन चलाया गया। तलाशी के दौरान गांव भिंडी औलाख के खेतों से 5 पैकेटों में रखी 19.980 किलो हेरोइन बरामद की गई।
- सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जंबूरी परिषद विवाद पर दिया बड़ा बयान, कहा- मुझे हटाए बिना अध्यक्ष की घोषणा वैधानिक नहीं
- मंदिर के बाबा ने युवती के साथ किया दुष्कर्म: सोते समय मुंह में कपड़ा ठूंसकर वारदात को दिया अंजाम; ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा तो कबूला जुर्म
- विकासकार्यों के लिए सीएम धामी ने स्वीकृत की धनराशि, आन्तरिक सड़कों के निर्माण सहित इन कामों के लिए शासनादेश जारी
- मायावती पर अभद्र टिप्पणी के मामले में उदित राज और राहुल गांधी फंसे, बदायूं कोर्ट ने जारी किया नोटिस
- जिला सहकारी बैंक प्रबंधक 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा


