रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के एक सबसे बड़े नायक टीएस सिंहदेव भी हैं. क्योंकि जनघोषणा-पत्र के जरिए हर वर्ग को कांग्रेस की ओर रिझाना और खासकर किसानों में विश्वास पैदा कराने का बड़ा काम सिंहदेव ने किया. ऐसे में प्रचंड बहुतम वाली कांग्रेस के लिए वो तमाम अटकले खत्म हुए जिसमें कहा ये जा रहा था त्रिसंकु विधानसभा के आसार में कांग्रेस को अजीत जोगी का समर्थन लेना पड़ सकता है. इस तरह के तमाम सवालों के बीच टीएस सिंहदेव एक चीज स्पष्ट कर दिया था कि वे कांग्रेस से बाहर रहना पसंद करेंगे लेकिन अजीत जोगी का साथ नहीं लेंगे. और नतीजे आने का बाद हुआ भी यही कि कांग्रेस को जोगी की जरूरत नहीं पड़ी. lalluram.com से खास-बातचीत में कहा कि सरगुजा से लेकर बस्तर कांग्रेस की आंधी थी. कांग्रेस की सुनामी में भाजपा साफ हो गई. अजीत जोगी के बिना कांग्रेस मजबूत है. जोगी की पार्टी ने क्या खास किया ये परिणाम बता रहे हैं. जोगी लोकप्रिय है लेकिन अब उन्हें राजनीतिक से रिटायरमेंट लेना चाहिए.
देखिए पूरी बातचीत
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=idf4DYmoX20[/embedyt]