कोरबा-सोमवार को हरदीबाजार में आयोजित अटल विकास यात्रा समारोह में केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह की उपस्थिति में कटघोरा से मुंगेली कवर्धा होते हुए डोंगरगढ़ तक 255 किलोमीटर लंबी रेल लाइन परियोजना के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ रेल कारपोरेशन लिमिटेड(सी आर सी एल), ए सी बी इंडिया लिमिटेड चाकाबुड़ा एवं महाराष्ट्र स्टेट पवार जनरेशन कम्पनी लिमिटेड (महाजेनको) के मध्य अनुबंध पत्र हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर ए सी बी इंडिया लिमिटेड चाकाबुड़ा के ज्वाइंट डायरेक्टर वीरसेन सिंधु,सी आर सी एल की ओर से सुबोध सिंह,तथा महाजेनको की ओर से श्याम वर्धने ने अनुबंध पत्र का आदान प्रदान किया। इस परियोजना की कुल लागत 9 हज़ार 950 करोड़ रुपये है।

आपको बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कल अटल विकास यात्रा के दौरान राज्य की चार बड़ी रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. जिन रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें  छत्तीसगढ़ ईस्ट-वेस्ट रेल कारिडोर परियोजना अंतर्गत 4970 करोड़ रूपये की लागत से गेवरा रोड से पेंड्रारोड तक 135.3 किलोमीटर लंबी रेल लाईन, छत्तीसगढ़ ईस्ट रेल कारिडोर फेस-2 परियोजना अंतर्गत 1686 करोड़ रूपये की लागत से उरगा से धरमजयगढ़ 62 किलोमीटर लंबी रेल लाईन, छत्तीसगढ़ ईस्ट रेल कारिडोर फेस-1 परियोजना के अंतर्गत 3055 करोड़ की लागत से खरसिया से धरमजयगढ़ 131 किलोमीटर लंबी रेललाईन और चिरमिरी नागपुर हाल्ट न्यू रेललाईन परियोजना के अंतर्गत 241 करोड़ रूपये की लागत से 17 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछायी जाएगी। इस अवसर पर कटघोरा-करतला-मुंगेली-कवर्धा- खैरागढ़-डोंगरगढ़ तक लगभग पांच हजार 950 करोड़ रूपए की लागत से 255 किलोमीटर स्वीकृत नई रेल लाईन परियोजना के लिए संयुक्त भागीदारी अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किये गए।