रायपुर। कभी लोकतंत्र के खिलाफ रहकर मतदान का बहिष्कार करने वाले कोण्टा के पूर्व नक्सली एरिया कमेटी कमांडर अर्जुन इस निर्वाचन में मतदान दलों की सुरक्षा में लगे हैं. बस्तर में गुरूवार को हुए मतदान के दौरान लोकतंत्र के त्यौहार की सुरक्षा का जिम्मा उन्होंने अपने कन्धों पर उठा रखा है.
अर्जुन कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रहकर अनेक वारदातों को अंजाम दे चुके थे. वह वर्ष 2001 से 15 वर्ष की उम्र से ही नक्सलियों के साथ था और उन पर आठ लाख रूपए का इनाम भी था. कुछ समय पहले उन्होंने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था.
अर्जुन ने साथी नक्सलियों से परेशान होकर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया था. अर्जुन नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के फैसले को सही नहीं मानते. वे कहते हैं कि नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटना चाहिए और लोकतंत्र में हिस्सा लेना चाहिए.