रायपुर- कलेक्ट्रेट में संविदा में पदस्थ क्यू.ए. खान को आज कलेक्टर रायपुर ने एक आदेश जारी करके उनके सभी प्रभार से मुक्त कर दिए. ज्ञात हो कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजकुमार दुबे ने इस मामले की शिकायत भारत निवार्चन आयोग से की थी. क्यू.ए. खान पर नियम विरूद्ध अधिकार का दुरूपयोग कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था.

कांग्रेस द्वारा शिकायत की कॉपी

राजकुमार दुबे ने एक लिखित शिकायत कहा था कि रायपुर कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर क्यू. ए. खान संविदा में पदस्थ रहने के बावजूद नियम विरूद्ध कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई है! जिसका दुरूपयोग कर प्रदेश में लागू चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन करते हुए अपने स्वयं के हस्ताक्षर से अधिकारियों तथा कर्मचारियों का नियुक्ति एवं तबादला करने का आदेश किया जा रहा है! वहीं न्यायालयीन कार्य सहित भू-आवंटन, मुआवजा, वित्त, नजूल पट्टा नवनीकरण एवं भूमि डायवर्सन जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों नियम विरुद्ध किया जा रहा है! जबकि नियमानुसार संविदा में नियुक्त किसी भी अधिकारी को हस्ताक्षर करने तथा कोई नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार प्राप्त नहीं होता है. दुबे की माँग थी कि संविदाधारी अपर कलेक्टर को मिले नियम विरूद्ध समस्त शक्तियों को शून्य कर उनका स्थानांतरण कर अन्यत्र संलग्न किया जाए. जिसके बाद रायपुर कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुवे एक आदेश जारी कर खान के सभी अधिकारो को शून्य कर दिया !