रायपुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा लोकसभा प्रभारियों की सूची जारी की है. जिनमें प्रभारी और सह प्रभारियों का नाम शामिल है. अब चुनाव आयोग भी लोकसभा चुनाव के तरीखों का ऐलान जल्द कर सकती है.

ये बने लोकसभा प्रभारी और सह प्रभारी…

  • सरगुजा लोकसभा से वृंदावन यादव- प्रभारी और कृष्ण कुमार राजवाडे सह प्रभारी बनाए गए.
  • रायगढ़ लोकसभा से लक्ष्मी गुप्ता -प्रभारी और रूपचंद यादव- सह प्रभारी बनाए गए.
  • कोरबा लोकसभा से नरेंद्र राय- प्रभारी और शीतल दास मानिकपुरी सह प्रभारी बनाए गए.
  • जांजगीर लोकसभा से नैना गवेल- प्रभारी और योगेश साहू – सह प्रभारी.
  • बिलासपुर लोकसभा से मन्नू चंद्रवंशी- प्रभारी और डीआर यादव सह प्रभारी बनाए गए हैं.
  • रायपुर लोकसभा से बाबूलाल साहू -प्रभारी और अशोक साहू -सह प्रभारी.
  • महासमुंद लोकसभा से जय प्रकाश शर्मा -प्रभारी और गणेश प्रसाद जायसवाल- सह प्रभारी.
  • दुर्ग लोकसभा से सुखदेव साहू – प्रभारी और विजय साव- सह प्रभारी बनाया गया.
  • राजनांदगांव लोकसभा से राजेंद्र ताम्रकार – प्रभारी और दीपक सिन्हा -सह प्रभारी.
  • कांकेर लोकसभा से लक्ष्मी साहू- प्रभारी और डॉ. नरेंद्र साहू- सह प्रभारी.
  • बस्तर लोकसभा रामेश्वर चक्रधारी- प्रभारी और राजेंद्र वर्मा – सह प्रभारी बनाए गए.