किसान आंदोलन अब एक बड़ा मुद्दा बन गया है। खनौरी बॉर्डर पर 30 दिन से आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर अहम खबर सामने आई है. उन्होंने अब डाक्टरी सुविधा लेने से इनकार कर दिया है।
डल्लेवाल की सेहत अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है। उन्होंने किसी भी तरह का मेडिकल ट्रीटमेंट लेने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र जब तक किसानों की मांगों को स्वीकार नहीं करता तक वह अपना आमरण अनशन जारी रखेंगे।
अन्य राज्यों के लोगों से मांगा समर्थन
किसान आंदोलन को लेकर अब देशभर में समर्थन मिल रहा है। किसान नेताओं ने भी ऐलान कर दिया है कि पंजाब के अलावा बाकी राज्यों में भी डल्लेवाल के अनशन के समर्थन में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल होगी। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हो रहे धरणे के मुख्य नेता सरवन सिंह पंधेर के अनुसार, 30 दिसंबर को पंजाब बंद की तैयारियां आज से शुरु हो चुकी हैं, इसमें सभी लोग समर्थन करेंगे।
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल