रायपुर। छानबीन समिति की अनुशंसा के बाद भी खराब सर्विस रिकार्ड वालों पर कई विभागों ने अब तक कार्रवाई नहीं की है. ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई की जानी थी. इन मामलों पर सामान्य प्रशासन विभाग सीधे बर्खास्तगी की कार्रवाई करने की तैयारी में है.

मिली जानकारी के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव विकास शील ने विभागों को पत्र जारी कर रिपोर्ट मांगा है. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दागी अधिकारी-कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जा रही है. छानबीन समिति की अनुशंसा के बाद भी कुछ विभागों द्वारा दागी अधिकारी-कर्मचारी पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है.

सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार एक दर्जन से अधिक विभागों के दागी अधिकारी-कर्मचारियों की सूची तैयार हो चुकी है. जिन पर छानबीन समिति द्वारा अनिवार्य सेवानिवृत्ति की मुहर भी लगा दी गई है. अागे की कार्रवाई के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने इन अधिकारी-कर्मचारियों की सूची विभागों से मंगवाई है. इस मामले में अब सामान्य प्रशासन विभाग सीधे कार्रवाई करेगा.