शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के कई जिलों में सरकार के दावे के विपरीत खाद की किल्लत बनी हुई है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है। खाद वितरण केंद्रों में सुबह से ही लंबी लाइन लग रही है। खाद के लिए मारामारी मची हुई है। रोज किसी न किसी खाद वितरण केंद्र में मारपीट की खबरें आती रही है।
सिवनी–छिंदवाड़ा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम
जिले में यूरिया की कमी को लेकर सोमवार को किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। तहसील कार्यालय के सामने स्थित यूरिया वितरण केंद्र पर किसानों ने सिवनी–छिंदवाड़ा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। किसानों का आरोप है कि वितरण केंद्र पर यूरिया खुलेआम ब्लैक में बेची जा रही है और उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है।
भीषण आग का कहरः गौशाला में लगी आग से 5 गायों की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से आग लगने
पुलिसकर्मी ने चलाया डंडा
सुबह 6 बजे से लाइन में लगकर भी यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने सड़क पर जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो झड़प हो गई। एक पुलिसकर्मी द्वारा डंडा चलाने पर एक महिला किसान ने उसे चप्पल से पीट दिया। बाद में मामला किसी तरह शांत हुआ।
अवैध दवा बनाने वाली फैक्ट्री सीलः आप पास के लोगों से की जा रही पूछताछ, सूरत और मुंबई से हवाला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें