रायपुर। खालास रिलिफ फाउंडेशन ने चुनाव आयोग को पुराने कपड़ा वितरण करने के संबंध में पत्र लिखा है. खालसा रिलिफ फंड ने आयोग से यह भी कहा है कि कुछ शरारती लोगों की ओर से राजनीतिकरण किया जा रहा है. एक गलत वीडियो संस्था को लेकर वायरल किया जा रहा है. इसका संस्था से कोई लेना-देना है. संस्था ऐसे वीडियो को खारिज करती है. हमारी संस्था का किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है.
रिलिफ फाउंडेशन का कहना है कि हमारी संस्था की ओर से गरीबों में, झुग्गी-झोपड़ियों में पुराने कपड़े वितरण का काम किया जाता है.  4 नवंबर को बिरगांव के एक बस्ती में संस्था की ओर से पुराने कपड़ों का वितरण किया गया है. लेकिन इसी का वीडियो बनाकर कुछ शरारती तत्व इसे राजनीतिक तौर पर प्रचारित कर रहे हैं जो पूरी तरह से गलत है.