रायपुर. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में हुई पुलिस-नक्सलियों के मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ में भी नक्सल प्रभावित जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि रविवार सुबह जिले के कसनपुर और ताड़गांव के बीच महाराष्ट्र पुलिस की C-60 टीम और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई इसमें 10 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। दरअसल पुलिस को इस इलाके में नक्सलियों के जमावड़े की खबर मिली थी इस इनपुट के आधार पर पुलिस की C-60 टीम ने रात से ही मोर्चा संभाल रखा था. सुबह करीब 7 से 8 बजे मुठभेड़ हुई . फिलहाल गढ़चिरोली में हुई घटना के बाद स्पेशल DG SIB ने छत्तीसगढ़ के सभी नक्सली प्रभावित जिलों के एसपी को अलर्ट जारी किया गया है.