सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। जिले के एक गाव में बीती रात एक गाय ने अद्भुत बछड़े को जन्म दिया है. बछड़े के 2 मुंह और तीन आंखें है. इस बछड़े को देखने गांव में लोगों की भीड़ लग रही है. कई लोग इसे किसी दैवीय चमत्कार समझ बछड़े को देखने पहुंच रहे है.
Read More : एसआईटी नोटिस के बाद घिरे कमलनाथ, बीजेपी बोली- सबूत छिपाने और हेरफेर पर हो FIR
जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ जिले के गोर गांव (सांसद आदर्श गांव) में पशुपालन विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी धर्मदास प्रजापति की गाय ने एक अद्भुत बछड़े को जन्म दिया है. इस बछड़े के दो मुंह और तीन आंखें है. गांव में यह अपने तरह का मामला है, जो वाकई एक अनोखा है.
Read More : CM शिवराज जनता के बीच पहुंचकर गरीबों को बांटे राशन, कहा- अनाथ बच्चों को मिलेगा हर माह मिलेगा 5 हजार रूपए
इस बछड़े को देखने कॅाफी लोग धर्मदास के घर जा रहे. यह अनोखा बछड़ा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
वहीं इस संबंध में वेटरनरी डॉक्टरों का कहना है कि यह कोई चमत्कार नहीं, बल्कि यह सब बनावट का खेल है.