रायपुर- महानदी भवन के स्वास्थ्य शिक्षा विभाग ने आज एक साथ 3 लोगो को निलंबित कर दिया. दरसल 2016-17 में बीएससी नर्सिंग हेतु काउंसलिंग और सीटों के आबंटन में गड़बड़ी को लेकर दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. मंत्रालय के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने यह करवाई करते हुए डॉ सुमित त्रिपाठी उपसंचालक चिकित्सा शिक्षा रायपुर और डॉ ओमकार खण्डवाल बाल एवं शिशु रोग विभाग चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर को किया निलंबन का आदेश जारी कर दिया. यही नही रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के डॉ आनंद मसीह लकड़ा पर भी निलंबन की गाज गिरी. लकड़ा संयुक्त संचालक, सह अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं. दरअसल रायगढ़ कलेक्टर द्वारा कल औचक निरीक्षण किया था. जहां स्वछता और अव्यवस्था को लेकर पहले तो कलेक्टर ने सहायक अधीक्षक की क्लास लेली. जिसके बाद अधीक्षक ने मीडिया में बयानबाज़ी भी कर दी. जिसकी पूरी रिपोर्ट कलेक्टर ने मंत्रालय भेजी थी. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इन तीनो मामलों को गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाई की. और अवर सचिव सुनील विजय वर्गीय ने उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया.