रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले फर्जी मतदाता का मुद्दा गरमाने के आसार हैं. क्योंकि आज इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल निर्वाचन आयोग पहुँच. कांग्रेस ने प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्रदेश में लाखों की संख्या में फर्जी दाता होने की शिकायत की है. कांग्रेस नेताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के समक्ष आरोप लगाया कि अकेले दक्षिण विधानसभा के दर्जनों में बूथों में फर्जी मतदाताओं के नाम सामने आए हैं. ऐसी स्थिति प्रदेश के 26 हजार बूथों में हो सकती है. जहां जांच करने पर लाखों की संख्या में फर्जी मतदाता मिल सकते हैं.

दक्षिण विधानसभा में जो फर्जीवाड़ा सामने आया है उसमें सैकड़ों मतदाताओं के नाम डबल मिले हैं, कुछ के नाम एक जैसे, तो कुछ की तस्वीर, कहीं मतदाता के पिता के नाम समान हैं, तो कहीं एक ही एपिक नंबर के सैकड़ों मतदाता है. कांग्रेस प्रवक्ता किरणमयी ने नायक ने कहा कि चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग मतदाता सूची को व्यवस्थित कर सुधारने का काम करें. क्योंकि इससे सत्ताधारी दल को फायदा हो सकता है.