दुर्ग. छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव 18 दिसंबर को होने जा रहे है. इस चुनाव को लेकर चैंबर में घमासान मचा हुआ है. इसी घमासन के बीच दुर्ग जिले के व्यापारी एकता पैनल द्वारा सोमवार को अपने दो उम्मीवार को घोषणा की गई. जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष के लिए विनीत कुमार जैन एवं प्रदेश मंत्री के लिए मेहदी भाई समनानी के नाम पर सहमति बनी है.
इस नाम का चयन सोमवार को दुर्ग जिले के व्यापारी संगठन की बैठक में किया गया है. जिसमें संजय रुंगटा ,संतोष रुंगटा , चतर्भुज राठी , कैलाश रुंगटा , अशोक राठी , पवन बड़जात्या , धीरज बाकलीवाल , मुरारी भूतड़ा , लोकेश सोलंकी , नवल अग्रवाल , विनीत गुप्ता , किशोर जैन , विनय खंडेलवाल , पंकज रुंगटा , संजय चौबे , मोहमद हिरानी , मुकेश केशवानी सहित अन्य व्यपारी उपस्थित थे.
गौरतलब है कि चैंबर पर पिछले 30 सालों से अपना कब्जा बनाने में एकता पैनल कामयाब रही है और इस बार भी इसकी दावेदारी प्रबल दिखाई दे रही है.
आने वाले वर्ष में राज्य में विधानसभा चुनाव होना है. प्रदेश भर में व्यापारी मतदाताओं का एक बड़ा समूह है. जिसे साधने के लिए राजनीतिक दल सीधे तौर पर दिलचस्पी दिखा रहे है.