अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले की केशवाही पुलिस चौकी से एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने पुलिस की चौकसी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां चौकी के सामने से ही एएसआई रामेश्वर पांडे की बाइक बेखौफ चोर चोरी कर ले गया। घटना ने यह साबित कर दिया कि अब चोरों को पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं रह गया है।
आरोपी चौकी से बाइक ले जाते दिखा
जानकारी के अनुसार, एएसआई पांडे अपनी बाइक चौकी के बाहर खड़ी कर कामकाज में उलझे थे। इसी दौरान एक युवक आया और आराम से चौकी के बाजू खड़ी बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया। कुछ देर बाद जब एएसआई चौकी से बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी, यह खबर आग की तरह फैली और पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी चौकी से बाइक ले जाते दिखा। आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली गई।
बाघ के हमले से घायल किसान की इलाज के दौरान मौतः गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग के
पुलिस की फजीहत न हो इसलिए मामला दबाने की कोशिश
हालांकि, सूत्रों का कहना है कि जब यह मामला जिले के आला अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने इसे दबाने के निर्देश दिए, ताकि पुलिस की फजीहत न हो। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर तंज कसते हुए कहा कि जब चौकी के सामने खड़ी बाइक सुरक्षित नहीं, तो जनता का भरोसा कैसे बचेगा, किसी ने कहा कि चोर ने पुलिस चौकी से काजल चुरा लिया तो किसी ने पुलिस की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें