धीरज दुबे, कोरबा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने विवादित बयान दिया है. कंवर ने छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके को आतंकवादी बताया है. कंवर ने कोरबा में पत्रकारों से बातचीत में उइके की ओर से भाजपा के खिलाफ लाठी-गोली वाले दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए ये बातें कही. कंवर ने कहा, कि कांग्रेसियों को प्रजातंत्र में कोई आस्था नहीं है. लिहाजा कांग्रेसी आज लाठी और गोली चलाने की बात कह रहे हैं. दरअसल 14 साल से सत्ता से बेदखल चल रहे कांग्रेस के नेता अब अपना आपा खोने लगे हैं. लिहाजा वे लाठी-गोली चलाकर भाजपा को भगाने की बात कह रहे हैं. लेकिन कांग्रेस के नेताओं को यह नहीं पता कि जनता अब कांग्रेस को पूरे देश ही बेदखल करने में लगी है. कंवर ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से आतंकी भाषा बोलने वाले उइके के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.