नई दिल्ली- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के नेत्रहीन आदिवासी बृजलाल की बांसुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंत्रमुग्ध कर दिया. दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में प्रख्यात राष्ट्रवादी नेता रहे नानाजी देशमुख की जन्मशताब्दी के मौके पर आयोजित प्रदर्शनी में पहुंचे मोदी ने जैसे ही बृजलाल की बांसुरी की धुनें सुनी उनके कदम ठिठक गए. खास बात यह रही की बृजलाल ने बांसुरी नाक से बजाई, कला के प्रति उनकी दीवानगी ने मोदी को भी वाह कहने पर मजबूर कर दिया.

इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत पूरे देश में से छत्तीसगढ और पंजाब राज्य की प्रदर्शनी ही इस अवसर पर लगाई गई थी.  सांसद आदर्श ग्राम योजना में जशपुर जिले के ग्राम जोरंडाझारिया को प्रदर्शनी के माध्यम से जीवंत दिखाया गया है. जोरंडाझारिया की महिला प्रतिनिधि कुलेश्वरी एक्का ने आदर्श ग्राम का प्रतिनिधित्व किया. आदिवासी बाहुल्य गांव जोरंडाझारिया के माध्यम से बताया गया की प्रदेश के सांसद आदर्श ग्राम किन मापदण्डों के कारण आदर्श है.  राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान‘ का स्टाल भी लगाया गया है.  स्टाल में बिहान बाजार का जीवंत मॉडल प्रस्तुत किया गया.  मॉडल के माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार महिला समूहों को न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.  मनरेगा के तहत भी राज्य में हो रहे कार्यो को विभिन्न मॉडलो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया.  प्रधानमंत्री आवास और आजीविका मिशन के लगभग 400 हितग्राही छत्तीसगढ से इस कार्यक्रम में शामिल हुए.  प्रदर्शनी के दौरान प्रधानमंत्री ने बाड़ा गांव की महिला हितग्राही पंचबी से भी मुलाकात की.