नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ खेल विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर और डीएसपी रुस्तम सारंग (Rustam Sarang) ने खेल जगत से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर खेल प्रशिक्षण और सभी खेल गतिविधियों से अलग होने का ऐलान किया है। उनके पोस्ट से साफ झलकता है कि वे उपेक्षा से आहत होकर यह फैसला लेने को मजबूर हुए हैं।


डीएसपी रुस्तम सारंग ने अपने पोस्ट में लिखा, “आज से अभी से खेल प्रशिक्षण और खेल की सभी गतिविधियों से मैं सन्यास की घोषणा करता हूं, भविष्य में मैं किसी प्रकार के खेल प्रशिक्षण और खेल गतिविधियों में सम्मिलित नहीं रहूंगा, कुछ दिनों से लगातार मेहसूस कर रहा हूं की मेरे 24 वर्षों के खेल अनुभव की अब राज्य या समाज को जरूरत नहीं, इसलिए मैं खेल प्रशिक्षण, खिलाडियों और खेल गतिविधियों से सन्यास की घोषणा करता हूं। जय जोहार।”

बता दें कि रुस्तम सारंग को छत्तीसगढ़ के सर्वोच्च खेल अलंकरण से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें वर्ष 2006-07 का शहीद कौशल यादव खेल पुरस्कार, 2007-08 का शहीद राजीव पाण्डेय खेल पुरस्कार और 2009-10 का गुंडाधुर सम्मान प्रदान किया गया है।
एक नजर में रुस्तम सारंग की प्रमुख उपलब्धियां
2006: जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप – गोल्ड
2006: सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप – ब्रॉन्ज
2006: नेशनल गेम्स, गुवाहाटी – सिल्वर
2007: ऑल इंडिया पुलिस गेम्स – गोल्ड
2009: कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप, मलेशिया – गोल्ड
2011: वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप – गोल्ड (यह ओलिंपिक क्वालिफायर मैच भी था)
2014: वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप – गोल्ड (यह ओलिंपिक क्वालिफायर मैच था)
2015: केरल नेशनल गेम्स – गोल्ड
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



