रायपुर. छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के उम्मीदवारो ने एक तरफा जीत हासिल की है. इस पैनल से अध्यक्ष पद के दावेदार जितेंद्र बरलोटा ने अपने प्रतिद्वंदी से 3077 मतों से जीत हासिल की है. बरलोटा को कुल 5117 वोट मिले है, विकास पैनल के यु.एन. अग्रवाल को 2040 वोट मिले है, तथा प्रगति पैनल के अमर गिदवानी को 1526 वोट मिले है, वही एकता पैलन के अन्य उम्मीवारों ने भी इस चुनाव में भारी मतो के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी को हराया है.

चेंबर में महामंत्री और कोषाध्यक्ष के पद पर भी एकता पैनल का ही दबदबा रहा. एकता पैनल के लालचंद गुलवानी की 2330 मतों से महामंत्री पद पर जीत हुई, गुलवानी को कुल 5172 वोट मिले है, वही विकास पैनल को 2842 वोट, प्रगति पैनल को 623 वोट मिले है…

एकता पैनल के प्रकाश अग्रवाल 2976 मतों से जीत कर कोषाध्यक्ष चुने गये, प्रकाश अग्रवाल को कुल 4987 वोट मिले है वही विकास पैनल को 2011 वोट प्राप्त हुआ तथा प्रगति पैनल को 1654 वोट मिला.

इसके अलावा एकता पैनल से उपाध्यक्ष पद पर भरत बजाज,राजेंद्र जगदीश, चंदर विधानी, राजेश वासवानी, प्रमोद जैन, दीपचंद कोटडिया, विक्रम सिंहदेव, लक्ष्मी भाई पटेल की जीत हुई है. जबकि मंत्री पद पर आलोक सिंह, हरीश दरयानी, अजय अग्रवाल, प्रकाश लालवानी, राजेंद्र जैन, सुदेश मध्यान,राजू भाई तारवानी और अश्वनी विग जीत गए हैं.

इस चुनाव में व्यापारी एकता पैनल, प्रगति पैनल और व्यापारी विकास पैनल के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर थी. विशेषकर अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र बरलोटा, विकास पैनल के यूएन अग्रवाल और प्रगति पैनल के अमर गिदवानी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था. इसी तरह महामंत्री पद के लिए संजय कानूगा, एकता पैनल के लालचंद गुलवानी और प्रगति पैनल के संजय मूंदड़ा के बीच टक्कर था. कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रगति पैनल के बलराम आहुजा, विकास पैनल के विष्णु गोयल और एकता पैनल के प्रकाश अग्रवाल के बीच मुकाबला था.

गौरतलब है कि इस चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान किया गया था और मंगलवार को इन मतों की गिनती की गई. वोटों की गिनती गुजराती स्कूल के हॉल में की गई. काउंटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी मतगणना स्थल पर निगरानी की गई थी. हांलाकि इस बीच मतगणनास्थल में मतगणना के दौरान भारी हंगामा भी देखने को मिला. बताया जा रहा है कि लोगों की भीड़ मतगणना काउंटर में जमा होने की वजह से हंगामा हुआ. हंगामे के बाद वापस मतगणना शुरु की गई थी.

श्रीचंद सुंदरानी की रणनीति महत्वपूर्ण रही…

चेम्बर के चुनाव में उत्तर के विधायक श्रीचंद सुंदरानी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही, उनका चेम्बर के चुनाव में पुराना अनुभव काफ़ी कारगार सिद्ध हुआ. वो शुरू से इस बात पे ज़ोर दे रहे थे, कि उनके पैनल के सभी उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे और उनके पैनल के आसपास भी कोई नहि रहेगा. और आज घोषित हुवे नजीते ने उनके गणित को सच साबित कर दिया. जितेंद्र बरलोटा उन्ही के पसंद के उम्मीदवार थे.