नई दिल्ली। टीवी चैनलों में भारतीय जनता पार्टी के चेहरा संबित पात्रा कोविड-19 की चपेट में आ गए है, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है.
जानकारी के अनुसार, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में कोविड-19 के लक्षण नजर आए. इस पर गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में दाखिल किया गया है. उन्हें अस्पताल के आईसीयू में रखकर उपचार किया जा रहा है.
संबित पात्रा न केवल टीवी चैनलों में बल्कि सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय रहते हैं. ट्विटर पर उनके 44 लाख फालोअर्स हैं, इससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
इस बात की जानकारी होते ही लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. स्वघोषित फिल्म समीक्षक कमाल खान ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उन्हें भाजपा का सबसे अच्छा प्रवक्ता बताया. टीवी और प्रिंट मीडिया से जुड़े अनेक पत्रकारों ने भी उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.