रायपुर. पैसेंजर ट्रेन में एक यात्री की हत्या के बाद लोकल ट्रेनों में सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है. पिछले दिनों हुई ट्रेन में लूट की वारदात के अपराधी अभी आरपीएफ की पकड़ से बाहर है और अब हत्या की एक घटना ने आरपीएफ महकमे में हलचल तेज कर दी है.

घटना दो दिन पुरानी है. गाड़ी संख्या 58204 में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दूसरे अज्ञात व्यक्ति को निपनिया के पास चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया गया. सूचना के तहत बिल्हा में तैनात आरपीएफ प्रधान आरक्षक एमआर कलम कर एवं एक बल सदस्य उपस्थित होकर उक्त गाड़ी में पता साजी किए. चाकू मारे गए व्यक्ति को बिल्हा में उतारा गया और उसे आरपीएफ स्टाफ द्वारा मुदायिक चिकित्सालय बिल्हा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चाकू मारने वाले व्यक्ति एवं पीड़ित के नाम का पता नहीं चल पाया है एवं कारण का भी वर्तमान में पता नहीं चल पाया है.ट्रेन में हुई हत्या के बाद गाड़ी बिलासपुर पहुंची और वहां आरपीएफ के कुछ अधिकारियों ने ट्रेन में संदिग्ध हत्यारे की तलाश की. लेकिन आरपीएफ को कोई भी सुराग अब तक नहीं मिला है. आरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 35 साल हो सकती है.