रायपुर। स्पेशल डीजी नक्सल आपरेशन डीएम अवस्थी ने एसीबी और ईओडब्ल्यू का चार्ज आज संभाल लिया है. वे आज दोपहर ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंचे और दोनों का कार्यभार संभाला. अवस्थी 1986 बैच के IPS अधिकारी हैं और सीएम भूपेश बघेल के विश्वास प्राप्त अधिकारियों में से एक है. एसीबी और ईओडब्ल्यू प्रमुख का चार्ज संभालने के बाद वे पुलिस विभाग में राज्य के सबसे ताकतवर अधिकारी बन गए हैं.

आपको बता दें सीएम पद की शपथ लेते ही भूपेश ने कुछ ही घंटों के भीतर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर दी थी. जिसमें सीएम सचिवालय के साथ ही पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल की थी. इस फेरबदल में उन्होंने एसीबी और ईओडब्ल्यू के डीजी मुकेश गुप्ता से सभी विभाग लेकर उन्हें बगैर किसी प्रभार के पीएचक्यू अटैच कर दिया था. गुप्ता की जगह डीएम अवस्थी को कार्यभार सौंपा गया था. गुप्ता 1988 बैच के IPS हैं.