रायपुर-रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर खड़े बांग्लादेशी विमान एमडी-83 को आज शिफ्ट किया गया. बांग्लादेश का ये विमान पिछले तीन साल से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर खड़ा है. जिसे आज रनवे से हटाया गया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद विमान को शिफ्ट किया गया. ताकि छोटे विमानों को रखने में सहुलियत हो. लंबे समय से विमान को वापस बांग्लादेश भेजने के लिये दोनों देशों में बातचीत चल रही थी.लेकिन किन्ही कारणों से विमान अब तक वापस नहीं जा पाया. जिसके बाद आज इसकी शिफ्टिंग की गई.
शिफ्टिंग के लिये बांग्लादेश से पहुंचे अधिकारी
शिफ्टिंग के लिये रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ ही बांग्लादेश के अधिकारी भी मौजुद थे. यूनाइटेड बांग्लादेश के प्रतिनिधि इनायत हुसैन, कोलकाता एयर इंडिया से सुभंकर बनर्जी पहुंचे थे. रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक राकेश सहाय ने कहा कि अब बांग्लादेश से बातचीत की जा रही है कि वो जितनी जल्दी हो सके विमान को वापस ले जाएं.
इस तरह रायपुर पहुंचा था ये बांग्लादेशी विमान
बांग्लादेश विमान एमडी-83 की रायपुर एयरपोर्ट पर 7 अगस्त 2015 को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. ये विमान ढाका से मस्कट जा रहा था. और इसमें 170 यात्री सवार थे. जिनमें महिला और बच्चे भी शामिल थे. उड़ान भरने के बाद विमान के इंजन का एक हिस्सा बेमेतरा गांव में जा गिरा था.जिसके बाद आनन-फानन में विमान की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. 17 फरवरी 2016 को बांग्लादेशी प्रतिनिधि रायपुर पहुंचे थे. जहां विमान का इंजन बदला गया. टेस्टिंग की गई पर वापस ना ले जाकर इसे यहीं रखा गया. तब से अब तक ये विमान रायपुर एयरपोर्ट पर ही खड़ा है.
देखिये वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=kDtnyQ_2UzY[/embedyt]