रायपुर। नेता-प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखा है. कौशिक ने सिंहदेव को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि राज्य सरकार केन्द्र की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन नहीं कर पा रही है. स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्यमान भारत और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का लाभ प्रदेश के लोगों को नहीं मिल रहा है. निजी अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य के तहत संचालित आयुष्यमान भारत स्वास्थ्य बीमा के तहत इलाज नहीं कर रहे हैं.
                                                                                                नेता-प्रतिपक्ष का लिखा पत्र-
कौशिक ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में यूनिवर्सल स्कीन योजना लागू करने की बात कही इससे निजी अस्पतालों ने आयुष्मान के तहत इलाज बंद कर दिया. वहीं इससे प्रदेश में भ्रम की स्थिति बन गई है. क्योंकि निजी अस्पतालों में यह डर बैठ गया है कि भविष्य में यूनिवर्सल स्कीन लागू होने के बाद कहीं दोनों योजना के तहत उन्हें भुगतान होगा या नहीं. कौशिक ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का सुचारू रूप से प्रदेश में क्रियान्वयन हो इसके लिए तत्काल निर्देश जारी करेंगे.