रायपुर- विधायक भीमा मंडावी की मौत के मामले में सियासत जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भीमा मंडावी के मौत मामले की सीबीआई जांच करने के लिये किसी ने लिखित मांग नहीं की है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा ” ये सुनते भी नहीं, देखते भी नहीं, समझते भी नहीं. दुर्भाग्य यही है.”
डॉ रमन सिंह ने कहा कि भीमा की पत्नी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर मुझ तक सभी ने सीबीआई जांच की मांग उठाई है. भीमा मंडावी की पत्नी ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि जांच की प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं हैं. पुलिस भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है.डॉ रमन ने कहा कि क्या अब उनकी पत्नी सीएम हाउस में जाकर मांग करे. यदि भूपेश बघेल ऐसा चाहते हैं तो ये अलग बात है. मुख्यमंत्री को स्वयं निर्णय लेना चाहिए. पूरे बस्तर की मांग है. बस्तर के लोग चाहते हैं. मैं दोहराता हूं सीबीआई जांच कराना ही चाहिए. क्या थानेदार स्तर का अधिकार जांच करेगा. चार जवान शहीद हो गए. ये दुर्भाग्य है छत्तीसगढ़ का.”