रायपुर। भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2019 तक आयोजित इस स्वच्छता ही सेवा-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

दिनांक 16 सितम्बर को स्वच्छ जागरूकता, दिनांक 17 एवं 18 सितम्बर को स्वच्छ संवाद, दिनांक 19 एवं 20 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन, दिनांक 21 एवं 22 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाडी, दिनांक 23 सितम्बर को स्वच्छ परिसर, दिनांक 24 एवं 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार, दिनांक 26 एवं 27 सितम्बर को स्वच्छ नीर, दिनांक 28 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन, दिनांक 29 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता थीम पर कार्य किए जाएंगे। दिनांक 30 सितम्बर को इस दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

इस अभियान के शुभारंभ के प्रथम दिन रायपुर मंडल के रेलवे हॉस्पिटल डब्ल्यू आर एस कॉलोनी, रायपुर से दिनांक 16 सितम्बर को सुबह 6.30 बजे प्रभात फेरी, पौधा रोपण, श्रमदान किया जाएगा। 11.00 बजे मंडल रेल प्रबंधक, कार्यालय में स्वच्छता की शपथ, नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन एवं 12.00 बजे स्वच्छता की बैठक का आयोजन किया जायेगा। स्वच्छता पखवाड़े के सभी कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक, कौशल किशोर ने दिशा-निर्देशन में आयोजित किये जायेंगे। जिसमे अधिकारी, निरीक्षक, सुपरवाइजर , कर्मचारियों, स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा बढ़ -चढ़ कर भाग लिया जाएगा।