रायपुर। राजधानी में दर्जन भर निरीक्षकों की नई पदस्थापना की गई है. रायपुर एसएसपी अमरेश मिश्रा ने प्रशासनिक कसावट करते हुए नया पदस्थापना आदेश जारी किया है. पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षकों अंबिका प्रसाद धुर्वे को यातायात, निरीक्षक अंशुमान सिंह को थाना देवेन्द्र नगर, राहुल तिवारी को कन्ट्रोल रुम, योगेन्द्र पाण्डेय को थाना राखी, राजकुमार पात्रे को राजेन्द्र नगर, सोहन लाल सिन्हा को यातायात, रोशनी वासनिक आईयूसीएडब्लू, सुशीला टेकाम को थाना माना, द्वारिका प्रसाद श्रीवास को थाना उरला, अजय शंकर त्रिपाठी को थाना मौदहापारा, आशीष शुक्ला को विधानसभा चुनाव सेल और अजय कुमार खेस को यातायात की जिम्मेदारी सौंपी गई है.