रामेश्वर मरकाम, धमतरी. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक बंदी की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. मृतक बंदी का नाम हेमंत ठाकुर है. जो की अर्जुंदा के बोरगहन गांव का रहने वाला था. जिसे अक्टूबर 2017 में चोरी के मामले में जेल लाया गया था. इसी बीच बुधवार की सुबह हेमंत को जेल से पेशी पर ले जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन उसके पहले ही अचानक उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया. जिसे आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
जिला अस्पताल के डाॅ.आभा हिशीकर की माने तो जिस समय हेमंत को अस्पताल लाया गया था. उस वक्त उसकी हालत बहुत नाजुक थी. हेमंत को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. हालांकि डॉक्टरों ने अब तक हेमंत की मौत किस वजह से हुई इस बात को स्पष्ट नहीं किया है.
वही धमतरी के जेलर एआर ठाकुर ने भी मौत की असल वजह से अनभिज्ञता जाहिर की है. बहरहाल बंदी की मौत के बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल वजह का पता चल सकेगा.