बीना. भाजपा के विधायक महेश राय की जुबान ऐसी फिसली कि उन्हें फिर सार्वजनिक मंच से दो बार सॉरी बोलना पड़ गया.दरअसल, विधायक महेश राय अपने क्षेत्र में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान एसडीओपी की ओर मुखातिब होते हुए विधायक बोले मेरे क्षेत्र में अवैध शराब बिकनी चाहिए.
अवैध शुरू बिकवाने की अपील करते ही सभा स्थल पर हलचल मच गई. माजरा भांपते ही विधायक को भी अपनी गलती का एहसास हो गया और विधायक ने तुरंत दो बार सॉरी बोला. गौरतलब है, बीना विधानसभा क्षेत्र में गांव- गांव में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. ऐसे में कई बार ये विषय मंत्रीयों के भाषण का मुद्दा भी बनता है. आलम यह है कि इस मामले को लेकर लोग कई बार पुलिस को शिकायत भी कर चुके हैं.
देखें वीडियों:[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=N1TcngPxBmg[/embedyt]