रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाले बच्चों को बधाई और शुभकामनायें दी है. मुख्यमंत्री ने दसवीं में 98.33 प्रतिशत अंक के साथ टॉप करने वाले जशपुर के छात्र यगेश सिंह चौहान से मोबाइल पर बात कर उन्हें इस सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाये दी. उन्होंने परीक्षा में सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकामनाये दी है. मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने परीक्षा में असफल रहने वाले छात्र—छात्राओं से कहा है कि वे धैर्य रखें और पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करें.
बतादें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये गये है. स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने परिणामों की घोषणा की है. जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाले बच्चों फोन पर बधाई और शुभकामनायें दी है.
देखिये वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oJGPysDKlz0[/embedyt]