लोकसभा चुनावों के प्रचार के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शो कर रहे हैं. अमित शाह के साथ इस रोड शो में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, राजनाथ सिंह, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल और एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. रोड शो करने से पहले अमित शाह ने अहमदाबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
-
प्रकाश सिंह बादल ने शाह को बताया जमीन से जुड़ा नेता
अमित शाह की विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि अमित शाह जमीन से जुड़े हुए नेता हैं. वहीं, नितिन गडकरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगे आना वाला चुनाव ऐतिहासिक होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की वर्तमान सत्तासीन सरकार के नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर चल रहा है और लगातार प्रगित की ओर बढ़ रहा है. अमित शाह की तारीफ करते हुए गडकरी ने कहा कि उनके नेतृत्व में ही बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन पाई है.
लाइव : श्री @AmitShah जी की गांधीनगर में विशाल जनसभा और रोड शो। https://t.co/7Yddkx2HLo
— BJP (@BJP4India) March 30, 2019
-
प्रधानमंत्री मोदी के बाद बीजेपी के दूसरे सबसे बड़े नेता
एनडीए के शीर्ष नेताओं की इस मौजूदगी को अमित शाह के लिए समर्थन और गठबंधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में उनकी स्वीकार्यता के तौर पर देखा जा रहा है. गांधीनगर सीट से इस बार बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जगह पार्टी से शाह चुनाव लड़ रहे हैं. आडवाणी 1998 से इस सीट का प्रतिनिधत्व कर रहे थे.