पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में देश की सबसे बड़ी साइबर डकैती का मामला सामने आया है. अज्ञात हैकर ने बैंक का सर्वर हैक कर 94 करोड़ रुपए बैंक से विदेश के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिये. यह साइबर अटैक गणेशखिंड रोड स्थित कॉसमॉस बैंक मुख्यालय में किया गया. बैंक प्रबंधन द्वारा इसकी रिपोर्ट चतुःश्रृंगी पुलिस स्टेशन दर्ज कराई गई है. इस मामले में हांगकांग की एक कंपनी को आरोपी बनाया गया है.
बताया जा रहा है कि हैकरों ने बैंक के सर्वर को हैक कर किया गया. इसके लिए हैंकरों ने हजारों डेबिट कार्ड मालवेयर अटैक के जरिए हैक कर लिया. जानकारी के मुताबिक 14 हजार ट्रांजेक्शन कर 80 करोड़ रुपए विदेशी खातों में ट्रांसफर कर दिए. वहीं दूसरी बार में स्विफ्ट ट्रांजेक्शन के जरिए लगभग 14 करोड़ रुपए का ट्रांसफर कर दिया. यह पूरा ट्रांजेक्शन 11 से 13 अगस्त के बीच हुआ.