आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. राजनांदगांव जिले के मानपुर इलाके में आज फिर नक्सली हमला हुआ. जिसके बाद नक्सलवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में राष्ट्रद्रोह की धारा 124 ए को समाप्त करने का वादा किया है. ऐसा करने पर पैरामिलिट्री फोर्सेज को दिए गए स्पेशल पवार भी खत्म हो जाएगा. जिससे जम्मू कश्मीर से लेकर बस्तर तक फोर्स की ताकत कम हो जाएगी. जिससे आतंकवाद और नक्सलवाद एक बार फिर बढ़ जाएगा.

आगे उन्होंने कहा कि ऐसा करने से देशद्रोहियों को खुलेआम भारत के विरोध में नारे लगाने और अन्य गतिविधियों को करने में ताकत मिलेगी. वहीं नक्सलवाद सर उठाएगी के सवाल पर कहा कि ये तो हालात दिख ही रहा है. आप 100 दिन में देखे की कांग्रेस के राज में क्या हालत हो गई है.

बता दें कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में राष्ट्रद्रोह की धारा 124 ए को समाप्त करने का वादा किया गया है. जिसके बाद देश में कांग्रेस के घोषणा पत्र की आलोचना करते हुए राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा देने का आरोप बीजेपी लगा रही है.

बड़ी खबर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा से ठीक पहले नक्सलियों ने किया मानपुर इलाके में ब्लास्ट, एक जवान घायल