भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और राघौगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह ने शिवराज सिंह की नर्मदा यात्रा के खिलाफ निशाना साधा है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नर्मदा यात्रा के जरिए खुद की मार्केटिंग की थी। उन्होंने जो वादे किए प्लांटेशन और नर्मदा बचाव के उनमें से कोई भी पूरे नहीं हुए, कई जगहों पर नर्मदा सूख गई हैं दिग्विजय सिंह की परिक्रमा यात्रा उनका संकल्प था। राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए नर्मदा नदी जीवनदायिनी है, आधे से ज्यादा प्रदेश इस नदी से लाभान्वित होते है जैसे देश भर में गंगा है वैसा नर्मदा मां एमपी के लिए है। शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा यात्रा के जरिए खुद की मार्केटिंग की थी। शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबाओं को मंत्री बनना सबसे बड़ा कलंक मानता हूं। शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ वहीं साधु-संत नर्मदा घोटाला रथ यात्रा निकालने वाले थे। जैसे ही राज्य मंत्री का दर्जा मिला तो वो अब सीएम के गुणगान गा रहे है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि नर्मदा परिक्रमा के बाद मेरे पिता पकौड़े नहीं तलेंगे बल्कि कांग्रेस को मजबूत कर सरकार बनने में सहयोग करेंगे।