कांकेर। जिले में रहने वाले युवा इन दिनों नशीली दवाओं के शिकंजे में जकड़ते जा रहे हैं. कम पैसे में आसानी से उपलब्ध होने की वजह से अब कम उम्र के किशोरों और युवाओं का यह पसंदीदा बनता जा रहा है. कोतवाली पुलिस ने बुधवार को नशे के इसी कारोबार का भंड़ाफोड़ किया है.
जिसकी वजह से कम उम्र के किशोर भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. कोतवाली पुलिस जिले में जड़ जमा चुके नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. जिसकी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने शीतलापारा स्थित एक मकान में दबिश दी और मौके से तकरीबन 4 हजार नशीली कैप्सूल बरामद किया.
पुलिस ने अवैध रुप से दवाएं बेचने वाले श्रीनिवास पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया. बरामद कैप्सूल की कीमत 22 हजार से ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार आरोपी रायपुर से कैप्सूल लाकर यहां खपाता था. फिलहाल पुलिस आरोपी के रायपुर कनेक्शन की जांच कर रही है.