नारायणपुर। आमदई घाटी में नक्सलियों ने निक्को आयरन कम्पनी के सड़क निर्माण में लगे दो पोक्लेंड को आग के हवाले कर दिया, वही खदान में लगे मजदूरों को समझाईश देते हुए दोबारा काम में न आने की बात कही।
घटना स्थल तक पुलिस फ़ोर्स के जवान अभी तक नहीं पहुंचे जहां रास्ते में बम होने की आशंका है | पुलिस का कहना है की कम्पनी के कोई भी कर्मचारी और अधिकारी काम करने की सूचना नहीं दी है , जिसके कारण पुलिस के जवान घाटी में काम चल रहे मशीनों और मजदूरों की सुरक्षा के लिए जवान गस्त में नहीं लगाया गया था |
मजदूरों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों की सख्या लगभग 40 से 50 थी. नक्सलियों ने ग्रामीणों को मिटिंग लेकर बताया कि आमदई घाटी में 40 परगना के देवी देवता विराजमान है जो हमारी और पर्यावरण की सुरक्षा करता है. राजनीतिक पार्टी पर्यावरण को अपने फायदा के लिए नुकसान कर रहे है.