कोरिया। लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर कोरिया और जिला निर्वाचन अधिकारी भोस्कर विलास संदिपान ने एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया है. इस व्हाट्सअप ग्रुप में महिला अधिकारियों के साथ ही जिले के तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को उन्होंने जोड़ा है ताकि निर्वाचन से संबंधित सारे महत्वपूर्ण दिशा निर्देश एक साथ सबको दिया जा सके. इसी व्हाट्सअप ग्रुप में खडगवां के प्राथमिक स्कूल कदरेवां के शिक्षक रंजीत सिंह भी हैं.

रंजीत सिंह को कलेक्टर ने शनिवार को निलंबित कर दिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने कलेक्टर के द्वारा बनाए गए व्हाट्सअप ग्रुप में कोई आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो शेयर कर दिया है. जिसकी वजह से उनके खिलाफ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि शिक्षक ने कोई अश्लील पोस्ट शेयर किया था या फिर राजनीतिक दलों की विचारधारा से संबंधित. इस मामले में कोरिया कलेक्टर से बात करने के लिए फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.