रायपुर.राजधानी में धारधार हथियार से पत्नी की हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है. बतााया गया है कि मृतक नागपुर से अपने बच्चे को लेने रायपुर आई थी. तभी पति ने उसे धारधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के मुताबिक पति को अपनी पत्नी के केरेक्टर पर शक था जिस आधार पर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पत्नी महादेव घाट से इंद्रप्रस्थ कॉलोनी जा रही थी. इससे पहले की पत्नी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी पहुंचती,पति ने महादेव घाट के पास ही उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया है. आरोपी पति ने 4 माह के बच्चे को भी छोड़ गया है और बच्चे को भी चोटें आई हैं. बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति का नाम रवि शर्मा है, वहीं मृतक पत्नी का नाम रिया शर्मा है. परिवार इंदौर का रहने वाला है और कुछ ही समय से रायपुर में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक पत्नी नागपुर से अपने बच्चे को लेने रायपुर पहुंची थी. जिसे पति ने उससे छीन लिया था. बहरहाल डीडी नगर पुलिस मामले की जांज में जुटी है और फरार आरोपी का भी पता लगा रही है.