रायपुर। कांग्रेस की पत्थरगड़ी पर आई रिपोर्ट पर सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विशुद्ध रुप से झारखंड से जिस आंदोलन की शुरुआत हुई है छत्तीसगढ़ में आया है. कहीं न कहीं समाज को तोड़ने की बात है.

सीएम ने पत्थरगड़ी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आप किसी को गांव में प्रवेश करने से कैसे रोक सकते हैं, गांव के विकास बिजली के खंबे लगाने से क्यों रोकना चाहते हैं वहां पर सड़क निर्माण क्यों रोकना चाहते हैं अच्छा एजुकेशन हो रहा है उसे क्यों रोकना चाहते हैं.

संविधान में सबके लिए अधिकार दिया गया है. हिन्दुस्तान का कोई भी नागरिक कहीं भी जा सकता है यदि कोई आपत्ति जनक काम करता है जैसे नक्सली करते हैं तो उस पर रोक लगना चाहिए.सामान्यतः इस तरह की रोक अच्छी नहीं है. आपको बता दें कि कांग्रेस का जांच दल पत्थलगड़ी मामले में जांच करने गया था. जांच के बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट पीसीसी को सौंप दी है. जांच रिपोर्ट में जल-जंगल जमीन और विकास से वंचित हैं