कपूरथला। पाकिस्तान में लापता हुई भारतीय महिला सरबजीत कौर का मामला रहस्यमय होता जा रहा है। पाकिस्तान यात्रा के दौरान गायब हुई इस महिला के बारे में अब ऐसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं जिनमें डंकी रूट से इंग्लैंड जाने की योजना, एक मौलवी से निकाह और पाकिस्तानी व्यक्ति से ऑनलाइन दोस्ती जैसे तथ्य सामने आए हैं।
नवंबर में, प्रकाश पर्व के मौके पर 1900 भारतीयों के एक समूह के साथ सरबजीत कौर पाकिस्तान गई थीं। 13 नवंबर को, वह अचानक गायब हो गईं और भारत वापस नहीं लौटीं। इसके बाद से ही भारतीय एजेंसियां और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) इस मामले की जांच कर रही हैं।
क्या सामने आए नए तथ्य ?
एक मीडिया रिपोर्ट में सरबजीत के गांव अमनपुर में की गई पड़ताल में कई हैरान करने वाले तथ्य का दावा किया हैं.
इंग्लैंड जाने की इच्छा
बताया जा रहा है कि सरबजीत कौर का पति पिछले 20 साल से इंग्लैंड में रह रहा है। माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान से डंकी रूट के जरिए अपने पति के पास इंग्लैंड पहुंचना चाहती थीं, जिसके चलते वह जानबूझकर गायब हुई हों।

वायरल हुआ निकाह का पत्र
सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि सरबजीत कौर ने पाकिस्तान में एक मौलवी से निकाह (शादी) कर लिया हैं।
पाकिस्तानी व्यक्ति से दोस्ती
गांव वालों का कहना है कि सरबजीत की फेसबुक पर पाकिस्तान के नासिर नामक एक व्यक्ति से दोस्ती हुई थी। इससे पहले भी वह उससे मिलने करतारपुर लांघे के रास्ते पाकिस्तान जा चुकी थी।
क्या कह रही पुलिस ?
तलवंडी चौधरिया पुलिस स्टेशन इंचार्ज के अनुसार, पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या सरबजीत का कोई पाकिस्तानी संबंध था, जिस कारण वह वहां रुक गईं। पुलिस ने बताया कि सरबजीत कौर पर तीन मामले दर्ज थे, लेकिन वह उनमें बरी हो गई थीं। उनके दो बेटों पर भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज है।
- बड़ी खबर : धान खरीदी में नहीं आएगी अड़चन, सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों पर लगाया एस्मा…
- नतीजों के 24 घंटे बाद RJD ने सोशल मीडिया पर लिखा- गरीबों की पार्टी है राजद, हार के बाद भी लोगों की आवाज करती रहेगी बुलंद
- तोमर इफ़ेक्ट: पुलिस अधिकारियों के घर घुसकर प्रदर्शन करने की दी थी धमकी, करणी सेना अध्यक्ष शेखावत पर एफआईआर दर्ज…
- भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह : कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- 6 दशक तक राज करने वाली पार्टी ने आदिवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया
- कोटिया में गरमाया सीमा विवाद: ओडिशा की आंध्र प्रदेश हेल्थ कैंप पर सख्त कार्रवाई, शिविर बंद

