रायपुर। मतदान के एक दिन पहले भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन और भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह के प्रदेश में रुकने को लेकर  उठे सियासी बवाल पर  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा है कि किसी भी तरह की भेदभाव की स्थिति नहीं बरती जा रही है. किसी भी पार्टी के सिर्फ प्रदेश प्रभारी को रहने का अधिकार है. लेकिन बाहर के दूसरे नेता नहीं रह सकते हैं.

सुब्रत साहू ने बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह के रुकने को लेकर कहा है कि मामले की जानकारी लने के लिए कलेक्टर को आदेश दिया है. मामले की जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई होगी.

आपको बता दें कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह के प्रदेश में रुकने को लेकर आज कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया था. घंटों घेराव करने के बाद पीसीसी चीफ भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेसियों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर मामले की शिकायत की थी.