रायपुर। 18 साल के युवा छत्तीसगढ़ में विकास के दावों की बीच सच्चाई ये है कि यहां युवाओं के पास रोजगार ही नहीं है. बेरोजगारी का आलम ये है कि ढाई करोड़ की आबादी वाले छत्तीसगढ़ में 50 लाख बेरोजगार है.  इसमें 25 लाख पंजीकृत बेरोजगार और 25 लाख अपंजीकृत बेरोजगार शामिल हैं. ये आंकड़ा सरकारी तो नहीं, लेकिन राजनीतिक जरूर है.  दरअसल ये आंकड़ा दिया है कांग्रेस ने. कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में युवा बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य निर्णाम और रमन सरकार के 15 साल के विकास के दावों के बीच का सच ये है कि यहां युवाओं के पास काम ही नहीं है. युवा बेरोजगारी की संकट से जुझ रहे हैं.

भूपेश बघेल ने यह आंकड़ा उस वक्त जारी किया जब वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में ‘मैं हूँ बेरोजगार’ कार्यक्रम को लांच कर रहे थे.  इस कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस प्रदेश भर में बेरोजगारी को एक चुनावी मुद्दा बनाकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी.